छंद (गुरु पूर्णिमा) - जसवीर सिंह हलधर
Jul 21, 2024, 21:42 IST
अंधकार नाश किया ,ज्ञान का प्रकाश किया,
उन सभी गुरुओं को ,शिष्य का प्रणाम है ।
शब्द व्यवहार दिया , छंद उपहार दिया ,
सभी गुरु चरणों में , छुपा मोक्ष धाम है ।
शंका समाधान दिया ,कविता विधान दिया ,
छाया उन गुरुओं की ,रही आठों याम है ।
शब्द कोष दान दिया , भाव परिधान दिया ,
हरि ओम साधना से ,आज मेरा नाम है ।
- जसवीर सिंह हलधर, देहरादून