सांस्कृतिक बालकवि गोष्ठी एवम भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 
pic

utkarshexpress.com बोकारो - महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकता के सौजन्य से आदर्श मध्य विद्यालय धोरी में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत स्विच ऑन फाउंडेशन के निदेशक श्री विनय जाजू झारखंड में साइकिल से यात्रा करते हुए सीसीएल धोरी क्षेत्र के कोयला मजदूरों से मुलाकात कर इनसे कोयला क्षेत्र में कार्य करने से वायु प्रदूषण संबंधी परेशानियों और रोजगार के बारे में बातचीत कर जानकारी लिया। इसके बाद कार्यक्रम का उद्धघाटन श्री गोपेश कुंभकार ,कार्यपालक पदाधिकारी,फुसरो नगर परिषद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया,।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री गोपेश कुंभकार ने कहा- हम सबको पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जागरूक बने रहना होगा तभी हमारा जीवन सुरक्षित सुरक्षित रह सकेगा। श्री गोपेश ने कहा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है की सभी अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाए। यह सभी के लिए अनिवार्य है। सिटी मैनेजर निशांत कुमार ने कहा- आज के हालात के मुताबिक वायु प्रदूषण के स्तर को कम करना बहुत जरूरी है ।

pic

एमकेएस महासचिव श्याम कुंवर भारती ने कहा- वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने हेतु संस्था लगा तार जागरूकता अभियान चला रही है और वृक्षा रोपण का भी कार्य किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है ।
कार्यकर्म में भाषण प्रतियोगिता और बाल कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वायु प्रदूषण पर आधारित भाषण दिया और काव्य पाठ किया।कई बच्चो ने रिकार्डिंग डांस कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
विशिष्ठ कवियों में राष्ट्रीय कवि संगम के टी डी नायक ने - खोरठा कविता - सुन सुन हे देशवां के नर नारी, हवा पानी में बिपत्ती भेलो भारी,कवि दिलीप तिवारी ने कचड़े का स्थान जब घर में नही है यकीनन उसका स्थान सड़क पर नही है,टीसी महतो ने खोरठा गीत फुलले कौरैया बनवा ही लागो है हुलास,रविंद्र रवि ने मन क्यों उदास होता  है ,चैन क्यों वो खोता है बेहतरीन ग़ज़ल पढ़ा,वही श्याम कुंवर भारती ने जननी का गम -रोती क्यों है जननी क्या गम तेरे आंचल में है ,क्या लग गया कलंक जैसे की रंग काजल में है सुनाया जिसे सबने खूब सराहना किया  और तालियो से स्वागत किया।
उद्घाटन सत्र का संचालन श्याम कुंवर भारती ने और कवि गोष्ठी का संचालन टी डी नायक  और छात्रों में  ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार ने किया।
इस अवसर पर परिषद के सिटी मैनेजर निशांत कुमार,राजीव सिंह, स्विच ऑन फाउंडेशन के राज्य प्रोग्राम ऑफिसर विवेक गुप्ता, जिला प्रभारी आशीष कुमार,और गिरिडीह /देवघर जिला प्रभारी उमेश कुमार वर्मा  संस्था महासचिव श्याम कुंवर भारती,वित्त प्रबंधक हरिओम कुंवर भारती,प्रोग्राम ऑफिसर भवानी शंकर भारती, प्रधानाध्यापक श्री महादेव दास , कार्यकर्ता  मीरा चक्रवर्ती, लखबीर सिंह ,शिक्षक प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री गोपेश ने सभी प्रतिभागियों कवियों और छात्र छात्राओं और मजदूरों को फाऊन डेसन के सौजन्य से टी शर्ट,टोपी ,बैच,डायरी,कलम , चावल मिक्सचर और कैलेंडर प्रदान किया।
इससे पूर्व सभी अतिथियों का भी फूल गुलदस्ता तिलक चंदन और टोपी, टी शर्ट और जुट बैग देकर सम्मानित किया गया। छात्रों में अंजू कुमारी, उषा कुमारी, रिंकी कुमारी, इशू कुमारी और रंजीत कुमार यादव आदि ने भाषण ,नृत्य और काव्य पाठ में सराहनीय प्रस्तुति दिया।
(श्याम कुंवर भारती - महासचिव महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो)
 

Share this story