दोहा छंद - सम्पदा ठाकुर
Apr 24, 2024, 23:03 IST
बनो भक्त तुम राम का, रखो यही विचार,
सत्य भाव धारण करो, मानो कभी ना हार।
मानव जीवन अनमोल, मिले नहीं हर बार,
चैन सुकूँन रहो सभी ,करो नहीं तकरार ।
देखो कभी लड़ो नहीं , करो प्रेम की बात,
ग़रीबों की करो मदद , शुभ दिन हो शुरुआत।
- सम्पदा ठाकुर, मुंगेर , बिहार