दोहे - मधु शुक्ला
Apr 9, 2023, 22:35 IST

राम भक्त हनुमान की, महिमा अपरंपार।
संकट हरने के लिए, उद्धत हैं हर बार।।
संकट हरने के लिए, पवनपुत्र मशहूर।
मन से जो जपता उन्हें,उसके हों दुख दूर।।
संकट हरने के लिए, हनुमत हैं तैयार।
दीन दुखी लाते तभी, अर्जी उनके द्वार।।
संकट हरने के लिए , प्रगटे अंजनि लाल।
सीता की आशीष से, उनसे डरता काल।।
— मधु शुक्ला, सतना , मध्यप्रदेश