डॉ.कमल टावरी, इंद्रजीत 'निर्भीक', सुधीर श्रीवास्तव का निराला शब्द संवाद मंच करेगा विशेष सम्मान - डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्
Utkarshexpress.com गोण्डा (उ.प्र):- निराला शब्द संवाद मंच पड़रौना, कुशीनगर नगर द्वारा डॉ. सुधाकर तिवारी एवं डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ओम् के नेतृत्व में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सचिव, फैजाबाद के पूर्व कमिश्नर, सुल्तानपुर, गाजीपुर सहित अनेकों स्थानों पर डीएम. पद से अवकाश प्राप्त, पंचगव्य विद्यापीठम तमिलनाडु के उप कुलपति डॉ. कमल टावरी- पूर्व आईएएस.अधिकारी एवं गाजीपुर के कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक -कुलसचिव -काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा 1989 से अब तक लगभग छब्बीस सौ से ऊपर साहित्यिक कार्यक्रमों का संयोजन/संचालन कर चुके, छब्बीस हजार से ज्यादा लोगों को अब तक अपने संयोजन, संचालन में सम्मानित करवा चुके। सहित अनेकों विशिष्ट लोगों को पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला शब्द संवाद दर्पण सम्मान -2024 सम्मान भेंट कर 27 अक्टूबर 2024 को पूर्वाह्न् -11बजे से उदित नारायण इण्टरमिडिएट कालेज पड़रौना, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अनेकों विशेष रूप से सम्मान भेंट करके सम्मानित किया जाएगा।
उक्त अवसर पर गोण्डा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी देहदानी कवि सुधीर श्रीवास्तव सहित अनेकों श्रेष्ठ रचनाकारों को भी विशेष रूप से सम्मानित करने के लिए आयोजक मण्डल द्वारा आमंत्रित किया गया है। भारत वर्ष के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों श्रेष्ठ रचनाकारों द्वारा काव्य पाठ करके मानव समाज में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को प्रकाश में लाकर उसका समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा। उक्त आयोजन के सन्दर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर -9415363758 पर या 9450364292 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।