प्रयागराज की डॉ पूर्णिमा पाण्डेय भोपाल के हिंदी भवन में महादेवी वर्मा गोल्डन अवार्ड से हुई सम्मानित
Utkarshexpress.com प्रयागराज- भोपाल में हिंदी भवन के महादेवी वर्मा सभागार में विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा 01 सितंबर को आयोजित महादेवी वर्मा रॉयटर्स अवार्ड सेरेमनी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री राघवेन्द्र ठाकुर, विशिष्ट अतिथि डॉ पूर्णिमा पाण्डेय, डॉ सुशील राकेश, देवेंद्र आचार्य, डॉ दक्षा जोशी रहे।
जहाँ डॉ पूर्णिमा पाण्डेय को महादेवी वर्मा गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ पूर्णिमा पाण्डेय ने कहा कि महादेवी वर्मा उनके दिल के बहुत करीब हैं क्योंकि महादेवी वर्मा का जन्म फर्रुखाबाद में हुआ था और उनका (डॉ पूर्णिमा पाण्डेय) का जन्म भी फर्रुखाबाद में हुआ।समारोह में डॉ पूर्णिमा ने अपनी कविता 'आज की नारी' का पाठ किया।
डा. पाण्डेय को गोल्डन अवार्ड मिलने पर अनेक साहित्यिक सामाजिक हस्तियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।