डॉ0 सुनील कुमार तिवारी क़ो डायट प्राचार्य, उपनिदेशक शिक्षा द्वारा किया गया पुरस्कृत

 
pic

utkarshexpress.com फतेहपुर - विकास खण्ड मलवां मे कार्यरत डॉ0 सुनील कुमार तिवारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचारिक कार्य करते हुए गांव - गांव जाकर शिक्षा की ज्योति जगा रहें है | गांव - गांव जाकर अभी से बच्चों क़ो सरकारी स्कूल मे प्रवेश हेतु अभिभावकों कों प्रेरित करते है | शिक्षा के प्रति समर्पित डॉ0 सुनील कुमार तिवारी द्वारा सत्र 2023- 24 मे राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज मे प्राथमिक स्तर विशेष प्रशिक्षण, उच्च प्राथमिक स्तर मे ड्राप आउट प्रशिक्षण, वैदिक गणित शिक्षक प्रशिक्षण, खेल स्वास्थ्य शिक्षक प्रशिक्षण,उच्च प्राथमिक स्तरीय चित्रकला विषय मे कम्प्यूटर ग्राफिक्स का व्यावसायिक उपयोग विषयक शिक्षक प्रशिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न किये है | संस्थान की उपशिक्षा निदेशिका डॉ0 दीप्ति मिश्रा ने बताया कि डॉ0 सुनील कुमार तिवारी द्वारा उपरोक्त सभी प्रशिक्षण मे राज्य स्तरीय संदर्भदाता के रूप मे राज्य शिक्षा संस्थान मे उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपद के शिक्षकों कों बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान किया | साथ ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद से प्रकाशित 11 किताबों एवं प्रशिक्षण मॉड्यूल का लेखन किया है | जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर के प्राचार्य नजरुद्दीन अंसारी ने बताया कि डॉ0 सुनील कुमार तिवारी बेहतरीन एकेडमिक रिसोर्स परसन है समय का सदैव अनुपालन करते है, शिक्षकों क़ो मोटीवेट करते है | सत्र 2023- 24 मे अधिकतम नामांकन कराया है, नवोदय विद्यालय मे प्रवेश, शिव नाडर स्कूल मे प्रवेश, आश्रम पद्धति स्कूल मे बच्चों के प्रवेश कराने मे सहयोग प्रदान किया है | आपके सार्थक प्रयास, समुदाय के सहयोग से 10 स्कूलों मे स्मार्ट क्लास की स्थापना कराया है | सात प्राथमिक स्कूलों मे समुदाय एवं एन ज़ी ओ की मदद से फर्नीचर भी उपलब्ध कराये है | विभागीय प्रतियोगिताओं मे, योजनाओं मे शिक्षकों, बच्चों क़ो उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कराकर जिला मे नाम रोशन किया है | इनके नेतृत्व मे बहुत से स्कूल निपुण घोषित हों गये है | अग्रिम सत्र 2024-25 मे कक्षा 1 व 2  के परिषदीय स्कूलों मे पढ़ायी जाने वाली किताबों क़ो भी लिखा है इनकी लिखित किताओं क़ो लगभग 2 करोड़ बच्चे पढ़ेंगे | इसी आधार पर डॉ0 सुनील कुमार तिवारी कों उत्कृष्ट / सर्वश्रेष्ठ शिक्षक - प्रशिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है |

Share this story