शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा नवीन में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
Utkarshexpress.com मुंगेली छत्तीसगढ़ - शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा नवीन, वि.खं. -लोरमी, जिला-मुंगेली, छत्तीसगढ़ में दिनांक 11 मार्च 2024 को कक्षा-आठवीं के विद्यार्थियों को कक्षा-सातवीं के विद्यार्थियों ने विदाई दी। सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात अतिथियों शिक्षकों और विद्यार्थियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, कलम भेंट कर और गुलाल का तिलक लगाकर किया गया। स्वागत गीत एवं नृत्य विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। मंच संचालन का कार्य शिक्षक अशोक कुमार यादव ने किया और प्रेरणाप्रद कविता सुनाई। आठवीं के छात्र-छात्राओं को लाटरी पद्धति द्वारा प्रश्नों के उत्तर पुछा गया और सातवीं के विद्यार्थियों ने नृत्य किये। आठवीं के विद्यार्थियों ने संस्था को छात्र- छात्राओं के फोटोफ्रेम उपहार में प्रदान किये। अतिथि और प्रधान पाठक ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करके सफलता प्राप्त करने की बात कही और प्रेरणा दी। इस समारोह में प्रधान पाठक पवन बंजारे, शिक्षक मेलूराम साहू, दिगेश्वर सिंह बघेल, अशोक कुमार यादव, एस.एम. सी.पूर्व अध्यक्ष रमेश बघेल, सागर बघेल, विद्यार्थी श्वेता टंडन, भावना नवरंग, मुस्कान चतुर्वेदी, नेहा चतुर्वेदी, अजनबी अनंत, प्रियंका पाटले, संजना कुर्रे, सपना दिवाकर, जयकुमारी पात्रे, राधिका कुर्रे, जया पाटले, करन टंडन, आयुष बघेल, सलीम कुर्रे, अंकित बघेल, यशवंत पात्रे, आदित्य बघेल, श्रद्धा कुर्रे, बिन्दु बघेल, किंजल सोनवानी, दीपांजलि टंडन, प्रभा बघेल, सुहाना बघेल, सुनयना बंजारा, नव्या बंजारा और मनीषा डहरिया आदि सम्मिलित हुए।