गीतिका - मधु शुक्ला
Jul 3, 2024, 22:26 IST

सद्भाव से हृदय पट खुलते अवश्य हैं,
सहयोग भाव उर में जगते अवश्य हैं ।
है प्रेम की बहुलता हर जीव जंतु में,
संवेदना भरे हृद जुड़ते अवश्य हैं।
सद्कर्म की अधिकता जग को निखारती,
दुर्भावना दमन जन करते अवश्य हैं।
यश लोग प्राप्त करते धन के प्रभाव से,
अति योग्य नाम फिर भी छपते अवश्य हैं।
हो प्राप्त कर्म का फल ज्ञानी कहें यही,
सज्जन सदैव यह मत गहते अवश्य हैं।
— मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश
Share this story
सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 (सू.वि), मा0 सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याण...
Sat,15 Mar 2025
