ग़ज़ल - झरना माथुर
Jan 30, 2024, 23:45 IST
मेरे दिल में उठते तुफां को तुम साहिल दे दो,
हम कितने हैं,तन्हा यारों हमको महफिल दे दो।
माना कुछ गम ये तेरे हैं, हां कुछ गम मेरे भी,
रब दोनों का एक हो नजराना वो माइल दे दो।
पत्थर के इन शहरों में इंसा में बुत बसते हैं,
फाजिल पुतलों के हाथों में एक-एक हेमिल दे दो।
उलझे हैं जिन हालातो में कैसे हम सुलझे,
जीवन के इस पतझड़ में कोई तो राहिल दे दो।
सुनते हैं उसकी मज्लिस में लाखों का मजमा है,
"झरना" को आहिल के दीदार की एक हरसिल दे दो।
- झरना माथुर, देहरादून , उत्तराखंड
साहिल-किनारा
माएल-आकर्षण
फाजिल-विद्वान
हेमिल-प्यार करने वाला बच्चा
राहिल-यात्री
मज्लिस-बज़्म
आहिल- राजा
हरसिल-खुशी
Share this story
वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर शाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुचे अनेकों पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि
utkarshexpress.com सहारनपुर (महताब अहमद आज़ाद) - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की पहल पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण के उर्दू संस्करण इंकलाब के प्रभारी शब्बीर शाद को याद करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा...
Mon,20 Jan 2025
श्री निम्बकचार्य पीठ प्रयागराज में रोजाना कुम्भ मेला क्षेत्र में होता है जलपान का वितरण
utkarshexpress.com प्रयागराज (डॉ पूर्णिमा पाण्डेय) - श्री निम्बकचार्य पीठ प्रयागराज के पीठाधीश्वर श्री विष्णु कांत गोस्वामी महाराज के महाकुम्भ के शिविर में प्रतिदिन सुबह-शाम जलपान (चाय बिस्कुट) का व...
Sun,19 Jan 2025