गजल - रीता गुलाटी
Sep 18, 2023, 23:14 IST

आप हमको सदा याद आते रहे,
प्यार को यार तुम आजमाते रहै।
चाँद से खूबसूरत लगे आप तो,
आपका नाम लब पे सजाते रहे।
बात दिल की कहे यार अब साफ सी,
राज दिल का तुम्हें हम सुनाते रहे।
जिंदगी संग तेरे महकने लगी,
प्यार के गीत हम गुनगुनाते रहे।
रूठ कर यार क्यो जा रहे आजकल,
प्यार मे तेरे हम बड़ बड़ाते रहे।
जाम हमने पिया यार अब तो बहुत,
पग खुशी से मेरे लड़खड़ाते रहे।
- रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़