ग़ज़ल - रीता गुलाटी
Aug 14, 2024, 23:10 IST
जीवन सभी का सीधा सादा कभी तो होगा,
सब नेक राह चलना ऐसा कभी तो होगा।
आजाद देश मेरा करता नही गुलामी,
देखो मेरा तिरंगा उँचा कभी तो होगा।
दुनिया मे लोग देखे,अपना महान भारत,
है देश खूबसूरत चर्चा कभी तो होगा।
सब देश आज माने,करते हैं हिंद बाते,
परचम सभी दिशा मे,देखा कभी तो होगा।
लहरा रहा तिंरगा देखो हमें है भाता,
उँची है शान सबमें किस्सा कभी तो होगा।
अब गम नही सहेगे, ऐसा कभी तो होगा,
बस पास मेरे आना तेरा कभी तो होगा।
करते हैं प्यार तुमसे माता समान माने,
ऐसे में दिल का दिल से मिलना कभी तो होगा।
- रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़