ग़ज़ल - रीता गुलाटी
Jan 26, 2025, 22:34 IST

वतन के नाम पर हम जाँ लुटाऐ।
सभी मिल कर तिरंगा हम फहराएँ।
चलो मिलकर सभी दे अब सदाएँ,
उन्ही की याद मे दीपक जलाएँ।
हो जण-गण-मण विजय हो,
स्वर गूजेगा चारो ही दिशाएँ।
लिखा क्या संविधान मे हमारे,
जिये देश हित मे ये बताएँ।
करे हम याद कुर्बानी दिये जो,
मरे जो देश हित मे जाँ गवाएँ।
- रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़
Share this story
सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 (सू.वि), मा0 सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याण...
Sat,15 Mar 2025
