गजल - ऋतु गुलाटी
Thu, 23 Feb 2023

न बातों सें हमको दगा दीजिए,
अगर प्यार है मुस्कुरा दीजिए।
मिले साथ हमको सनम आपका,
मुहब्बत हमें बस अदा दीजिए।
हमारी खुशी भी जुड़ी आप से,
अजी सच सभी को बता दीजिए।
सुनो बात दिल की कभी आप भी,
मिलो आप जब भी दुआ दीजिए।
लगी आग दिल में हमारे भी है,
शरारो को अब मत हवा दीजिए।
- ऋतु गुलाटी ऋतंभरा, मोहाली, चंडीगढ़