शुभ दीपावली - प्रदीप सहारे
Nov 10, 2023, 22:41 IST
"लक्ष्मी" मैया,
आज से है, आपके,
शुभ आगमन का दिन,
आपका वाहन,
"उल्लू'' पर बैठकर,
हमारे घर आना,
साथ में लाना,
सुख , समृद्धि,
धन ,धान्य,
चंचल माया,
निरोगी का,
साथ में देना,
रिश्तो की डोर,
मित्रो का प्यार,
अपनों का संग,
परिवार का प्यार,
मुबारक हो आपको,
'' दिपावली " का त्यौहार।
- प्रदीप सहारे, नागपुर, महाराष्ट्र