हिन्दी - सुन्दरी नौटियाल

जन जन की भाषा है हिंन्दी,
भारत की आशा है हिंन्दी,
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है ,
वो मजबूत धागा है हिंन्दी।
हिन्दुस्तान की गौरव गाथा है हिंन्दी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंन्दी,
जन की भाषा है हिंन्दी,
भारत की आशा है हिंन्दी,
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है ,
वो मजबूत धागा है हिंन्दी।
हिन्दुस्तान की गौरव गाथा है हिंन्दी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंन्दी,
जिसके बिना जीवन थम जाए,
ऐसी जीवन रेखा है हिंन्दी।
जिसने काल को जीत लिया है,
ऐसी कालजयी भाषा है हिंन्दी।
सरल शब्दों में कहा जाए तो
जीवन की परिभाषा है हिंन्दी।।
जिसके बिना जिंदगी थम जाए ,
ऐसी जीवन रेखा है हिंन्दी।
जिसने काल को जीत लिया है,
ऐसी कालजयी भाषा है हिंन्दी।
सरल शब्दों में कहा जाए तो
जीवन की परिभाषा है हिंदी।
- सुन्दरी नौटियाल (शोभा) देहरादून, उत्तराखण्ड