होली के रंग - मोनिका जैन
Mar 25, 2024, 13:26 IST
सुनो इस होली में
सिर्फ तुम आना....
बहुत हो गया
यादों और ख्यालो में तेरा आना जाना...
इस बार होली पर रंग बिरंगे गुलाल लिए
सिर्फ तुम आना....
रंगों से है मुझे बेहद प्यार
होली है मेरा पसंदीदा त्यौहार....
पर होली के दिलकश रंगों के साथ,
थोड़ी सी प्यार की खुशबू भी ले आना
ना चाहिए तेरा सिर्फ ख़्याल ही
साध में कुछ अनछुए एहसासो को भी ले आना
बहुत हो गया ख़्यालों में तेरा यूं आना जाना....
इस बार अबीर गुलाल लिए सिर्फ तुम आना....
इस बार अबीर गुलाल लिए सिर्फ तुम आना.....
- मोनिका जैन , फरीदाबाद , हरियाणा