मैं भारत हूं - सुनील गुप्ता
Updated: Sep 10, 2023, 21:43 IST
रहूँगा सनातनी सदैव
धर्म है मेरा हिन्दू !
और मैं ही हूं भारत......,
कहता हूं गर्व से हिन्दू !!1!!
प्रथम सभी भारतीय
फिर भाषा अपनी हिंदी !
और मैं ही हूं भारत.....,
बनी संस्कृति की बिंदी !!2!!
कहें आर्यावर्त भारत
गूंजें मातृभूमि की जय !
और मैं ही हूं भारत......,
जय जय जय भारतीय !!3!!
गंगा यमुना हिमालय
भाषाओं की जननी संस्कृत !
और मैं ही हूं भारत......,
बनी वसुधैव कुटुंबकम ताकत !!4!!
चले हर्षाए भारत
जय गायत्री गौ भारतमाता !
और मैं ही हूं भारत......,
स्वयं को गर्व से हिन्दू कहता !!5!!
विश्व गुरु भारत
वेदों का पाठ पढ़ाए !
और मैं ही हूं भारत....,
धरा धर्म का गौरव बढ़ाए !!6!!
आन बान शान
गाएं चलें भारती गान !
और मैं ही हूँ भारत.....,
है मेरी बस यही पहचान !!7!!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान