मेरी कोई ख़ता नहीं - सुनील गुप्ता
Mar 24, 2024, 22:46 IST
मेरी
नहीं कोई ख़ता
और नहीं मुझे था पता इसका !
मैं तो चला था अपनी ही धुन में......,
और तभी मुझे हुआ अहसास इसका !!1!!
कोई
नहीं सूझी राह
और मैं चलता चला राह अपनी !
ना किसी ने दी मुझको यहाँपे सलाह....,
और ना ही मैंने सुनी औरों की बात अपनी !!2!!
ख़ता
हो जाए अगर
तो मत करना तुम उसकी परवाह यहाँपे !
सदा चलते चलना पकड़ अपनी ही डगर.....,
और मत घबराना तनिक भी यहाँपे किसी से !!3!!
नहीं
हमको है पता
कि, कोई हमारे बारे में सोचता है क्या-क्या !
हमतो चले बतलाए बगैर किसी को अपना पता.....,
और रहे खुश प्रसन्न चाहें जो कुछ किया कराया !!4!!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान