यूं ही नही मिले हैं - डा० क्षमा कौशिक
Feb 11, 2024, 23:43 IST
यूं ही नही मिले हैं हम तुम,
कुछ कहना,कुछ सुनना है।
कुछ बात अधूरी है बाकी,
मिलना तो एक बहाना है।
यह पूर्व जन्म का लेखा है,
या नाता कोई पुराना है।
कुछ आस अधूरी है बाकी,
मिलना तो एक बहाना है।
है भीड़ चहुं दिस यहां वहां,
कुछ से दिल मिल पाते हैं।
बूंदे कुछ ही बनती मोती,
स्वाति बस एक बहाना है।
- डा० क्षमा कौशिक, देहरादून , उत्तराखंड