कोर्ट कंपटीशन- 2025 में स्नेहा सिंह ने आर्मी ला इंस्टीट्यूट का प्रतिनिधित्व कर प्रथम स्थान प्राप्त किया

Utkarshexpress.com लखनऊ। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 11वें प्रोफेसर वी. एस. मनी मेमोरियल इंटरनेशनल ला मूट कोर्ट कंपटीशन - 2025 में आर्मी ला इंस्टीट्यूट , मोहाली की छात्रा स्नेहा सिंह ने अपने कालेज का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने कालेज के साथ साथ, भारतीय सेना, अपनी यूनिट और अपने परिजनों को गौरवान्वित किया है।
इस बात का पता चलते ही लखनऊ निवासी सेवानिवृत्त सैनिकों और इनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सुश्री स्नेहा सिंह ने इस कामयाबी का श्रेय अपनी मां श्रीमती प्रियंका सिंह, अपने पिता सूबेदार (आनरेरी कैप्टन) अजय कुमार सिंह तथा अपने गुरुजनों को दिया है। आपको बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में कुल 40 कालेजों ने भाग लिया था और आर्मी ला कालेज, मोहाली की तीन छात्राओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया था। इस टीम का नेतृत्व सुश्री स्नेहा सिंह ने किया।
Share this story
व्यासी परियोजना प्रभावित 27 परिवारों को डीएम के साहिया शिविर में 26 लाख प्रतिकर वितरित
मा0 सीएम के हस्तक्षेप व्यासी परियोजना प्रभावित 27 परिवारों को डीएम के साहिया शिविर में 26 लाख प्रतिकर वितरित फरवरी की गर्म समीक्षा में डीएम की एक फटकार से वर्षों से प्रतिकर को भटक रहे, लौहारी वासि...
Sun,30 Mar 2025

मुख्यमंत्री धामी ने सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे स्टेडियम, देहरादून में राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंन...
Sat,29 Mar 2025
