भारत हमारा - मधु शुक्ला
Aug 14, 2023, 22:56 IST

लगे प्यारा हमें भारत हमारा,
हमारी आँख का है हिन्द तारा।
हमारी बेटियाँ बहनें निरालीं,
करें कम आय में हँसकर गुजारा।
हमारा हर युवा है देश प्रेमी,
रहा हाजिर वतन ने जब पुकारा।
पताका हिन्द की झूमे गगन में,
इसे सम्मान दे संसार सारा।
प्रगति पथ बढ़ रहा भारत दिनों दिन,
लगायें हम जयति जय हिन्द नारा।
— मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश