जय माँ जगदम्बा - कालिका प्रसाद
Updated: Nov 20, 2023, 16:06 IST
माँ शक्ति की भण्डार तुम हो,
काम, क्रोध, लोभ ,मोह, भय,
विघ्न बाधाएँ सब दूर करो,
जय- जय-जय माँ जगदम्बे।
तन-मन जीवन. तुमको अर्पित,
माँ मेरी प्रार्थना करो स्वीकार,
जीवन में कभी कोई पाप न हो,
दूर करो सबके तुम दुर्विचार।
आसुरी शक्तियों का संहार करो,
धरा पर मानव कराह रहा है,,
तेरी चौखट पर जो भी आता है,
माँ उसका बेड़ा पार हो जाता।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखण्ड