जय नन्दलाल - मधु शुक्ला
Sep 10, 2023, 21:45 IST

कृष्ण जन्म का शुभ दिन आया, लोग सजाये झांकी,
सभी भक्त गण देख रहे हैं, मूरतिया कान्हा की
नन्दलाल की जय सब बोलें, ढ़ोल मजीरा बाजें ,
लड्डू गोपाल नन्हे प्यारे, झूला ऊपर राजें।
धूप दीप फूलों की माला, साथ भक्त ले आये,
जय नद लाला जय गोपाला, कह कर शीश झुकाये।
मेवा, मिश्री, पंचामृत का, भोग चढ़ाया जाता,
पाकर शुचि प्रसाद भक्तों का, हृदय बहुत हर्षाता।
नटखट नन्द किशोर जन्म का, दिन पावन अति भाता,
हर्षित आनंदित मन सबका, कान्हा के गुण गाता।
धर्म सनातन संस्कारों का, साधक कहलाता है,
वह त्यौहारों के माध्यम से , संस्कृति दर्शाता है।
---- मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश