अगुंजित स्वर - ज्योत्स्ना जोशी
Mar 26, 2025, 22:50 IST

एक अगुंजित स्वर
हठीले जिद की तरह
मेरे अंतस के मौन से
निरन्तर टकराता हुआ,
कि हिस्सों और किस्तों
में आखिर क्यों मेरा
अस्तित्व विभाजित हो
प्रश्नोत्तरी की इस दीर्घ
श्रृंखला में अपने रिक्त को
अपेक्षित अनुकूलित
रंगों से भरकर
मैं अपने हक के आसमान में
सिर्फ़ और सिर्फ़ मेरे होने को
तलाश रही हूँ,
- ज्योत्स्ना जोशी, देहरादून , उत्तराखंड
Share this story
व्यासी परियोजना प्रभावित 27 परिवारों को डीएम के साहिया शिविर में 26 लाख प्रतिकर वितरित
मा0 सीएम के हस्तक्षेप व्यासी परियोजना प्रभावित 27 परिवारों को डीएम के साहिया शिविर में 26 लाख प्रतिकर वितरित फरवरी की गर्म समीक्षा में डीएम की एक फटकार से वर्षों से प्रतिकर को भटक रहे, लौहारी वासि...
Sun,30 Mar 2025

मुख्यमंत्री धामी ने सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे स्टेडियम, देहरादून में राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंन...
Sat,29 Mar 2025
