तेरे ख़्यालों में - कमल धमीजा
Jun 28, 2024, 22:58 IST
जिंदगी की तंग गलियों से
निकल कर
खुले नीले आसमान के नीचे,
कुछ पल बीता लूँ तो चलूँ
तेरी यादों के सायें में
वो गुज़रे हुए लम्हें
फिर से चुरा लूँ
तो चलूँ
वो गहरी समंदर सी
वो तेरी नशीली आँखें
उसमे अपनी तस्वीर
बना लूँ तो चलूँ
- कमल धमीजा, फरीदाबाद, हरियाणा