साहित्य मंजूषा का साहित्यिक आयोजन हुआ संपन्न

 
pic

Utkarshexpress.com जयपुर:: साहित्य मंजूषा (रजि.) पत्रिका एवम राव बिहारी पाल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 23 जून 2024  को प्रात: दस बजे, वेस्ट मौर्या होटल, पांचबत्ती, जयपुर पर साहित्यिक आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री टीकम चंद जी बोहरा आईएएस थे, तथा अध्यक्षता श्री गोविंद देव जी व्यास, भू . पू. वित्त सलाहकार, राजस्थान सरकार ने की।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कर्नल एडवोकेट तथा श्री मनमोहन सिंह राजपुरोहित थे।। समारोह में सुश्री विनीता लवानियाँ  की पुस्तक परवरिश से बनते बिगड़ते रिश्ते तथा राव शिवराज पाल सिंह के सप्तवर्णी काव्य पद्माकर कविता संग्रह तथा साहित्य मंजूषा पत्रिका के 63 वें अंक का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, एवम विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से हुआ। 
राव बिहारी पाल फाउंडेशन की ओर से श्री आलोक गौतम जी आरपीएस, ACP वैशाली नगर, जयपुर को हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अनुपम सृजन के लिए ‘राव बिहारी पाल साहित्य वाचस्पति सम्मान’ तथा श्री विक्रम सिंह सोलंकी को वर्ष 2022 में भीलवाड़ा जिले में स्टांप पेपर पर खरीदी जाने वाली बच्चियों के समाचार उजागर करने के लिए राव ‘बिहारी पाल समाज प्रहरी सम्मान’ भेंट किया जाएगा।
आयोजन में मुख्य अतिथि श्री बोहरा जी, सम्मानित होने वाले श्री आलोक जी गौतम ने भी अपनी रचनाएं सुनाकर तालियां बटोरी। साहित्य मंजूषा पत्रिका के संस्थापक श्री के के लवानियाँ ने अतिथियों और प्रतिभागी कवियों का स्वागत किया, श्री गोविंद देव व्यास जी ने इस अवसर पर राव बिहारी पाल फाउंडेशन का परिचय दिया और इसके स्थापना के उद्देश्यों के बारे में बताया। कर्नाटक बेंगलुरु, जबलपुर, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, दिल्ली, कानपुर, रायपुर के अलावा स्थानीय कवियों ने भी अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
आयोजन में देश के विभिन्न भागों से तीस से अधिक कवि साहित्यकार भाग लिया। श्री राजेश जी कर्नल एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी साहित्य के उत्थान में ऐसी संस्थाओं की बहुत बड़ी भूमिका है, और हमें ऐसी संस्थाओं को बढ़ावा देते रहना चाहिए।

Share this story