जीएं जीवन - सुनील गुप्ता 

pic

जीएं जीवन, काटें नहीं
और चलें बदलते हम जीवन  !
रहें उत्साहित सदा यहां पर......,
और चलें बनाते जीवन प्रसन्न !!1!!

मौज में रहना यहां सीखें
लक्ष्यों को सदा हम तय करें !
बदलते चलें हवाओं का रुख़.....,
और जीत हासिल करते चलें !!2!!

साधेँ अपने मन को यहां 
और जीवन में नित बढ़ते रहें   !
कभी ना पलटें कौल से अपने .....,
और बात पर अपनी अडिग रहें !!3!!

रखकर जीवन में सकारात्मकता
सतत कार्यों को यहां करते रहें   !
विधेयात्मक ढंग से रहें सोचते.......,
और सफलताएं अर्जित करते चलें !!4!!

बनाए रखें मन को सदा प्रफुल्लित  
और उठें जोश उमंग के साथ  !
जीवन में चलते रहें अनवरत....,
और निभाए चलें जीवन का साथ  !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान
 

Share this story