कीमती है मुहब्बत - अनिरुद्ध कुमार
Wed, 3 May 2023

जिंदगी है मुहब्बत,
हर खुशी है मुहब्बत।
गौर से सोंच प्यारे,
कुदरती है मुहब्बत।
दूर या पास दिल के,
बंदगी है मुहब्बत।
बेवफाई जहाँ में,
बोलती है मुहब्बत।
हमसफ़र बन गुजारे,
पर सुखी है मुहब्बत।
लोग करते गुलामी,
आशिकी है मुहब्बत।
नफरतों को मिटाये,
क्या हसीं है मुहब्बत।
आदमी सब लुटाये,
दिलनशीं है मुहब्बत।
देख 'अनि' भी फिदा है,
कीमती है मुहब्बत।
- अनिरुद्ध कुमार सिंह
धनबाद, झारखंड