गीत - जसवीर सिंह हलधर

 
pic

निशाने हिन्द की ताकत जताने का समय आया ।
हिमालय की नई सरहद बनाने का समय आया ।।

चरागे आदमीयत की अँधेरों से लड़ाई है,
हमारी नेक नीयत की लुटेरों से लड़ाई है।
मिटाकर तफ़रिकाकारी ,सियासत की धड़ेवाजी,
ज़लाले कौम का जलवा दिखाने का समय आया ।।1

अभी कश्मीर भी हमको इधर पूरा मिलाना है,
बुरी दीवारो दर पर मोर्चा अपना लगाना है।
बलूचों की उठी फ़रियाद अब तो रंग लाएगी ,
सुनो पीओ के भारत में मिलाने का समय आया ।।2

जियें तो ताजदारी हो मरें  तो दास्तानें हो ।
उड़ें आकाश में ऊंचे कि बाजों सी उड़ानें हो । 
बढ़ें कहरे खुदा बनकर कमीने कारज़ारों पर ,
लहू का भाल पर टीका लगाने का समय आया ।।3

जवानो अब वतन खातिर नहीं आपस में टकराओ,
दिलों की आग को आतंक के रहबर पे बरसाओ।
बुरी है पाक की नीयत खड़ा है चीन छाती पर ,
तराने हिन्द "हलधर" गुनगुनाने का समय आया ।।4
- जसवीर सिंह हलधर , देहरादून
 

Share this story