आदमी दिलदार तो है - अनिरुद्ध कुमार

 
pic

जिंदगी से प्यार तो है,
प्यार का इकरार तो है।

रात दिन नैंना निहारें,
सोंच कोई यार तो है।

खुशनुमा माहौल लागे,
चैन और करार तो है।

कौन किसका है बता दे,
आ गये इजहार तो है।

आदमी तो है खिलौना,
जी रहें सब धार तो है।

रौशनी भी मस्त देखों,
हर तरफ चमकार तो है।

रूठना गम को भुलाना, 
मान कारोबार तो है।

भाग्य देखों आजमाना,
बोलना संसार तो है।

'अनि' करें हरदम बहाना,
आदमी दिलदार तो है। 
- अनिरुद्ध कुमार सिंह
धनबाद, झारखंड
 

Share this story