"मिशन सशक्तिकरण समिति, उत्तर प्रदेश ने मनाया स्थापना दिवस समारोह"

 
pic

Utkarshexpress.com लखनऊ (Deepti shukla) -  'मिशन सशक्तिकरण समिति, उत्तर प्रदेश' ने  स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह एवम प्रमुख संरक्षक  श्रीमती सविता व्यास, प्रभारी श्रीमती साधना मिश्रा 'लखनवी' के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। सुप्रसिद्ध कवि जितेंद्र मिश्रा जी ने सरस्वती वंदना का गान किया। कार्यक्रम की आयोजक  श्रीमती रश्मि 'लहर' एवं श्री संजय 'सागर' जी ने सभी का कुमकुम रोली एवं पुष्प के द्वारा स्वागत किया। संस्था की पदाधिकारी एवं संरक्षिका रेनू मिश्रा, शशि तिवारी, सुषमा सिंह, रश्मि लहर, डॉ सुधा मिश्रा, ज्योत्सना सिंह ने विस्तार से वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की। इस अवसर पर 'अन्नपूर्णा संस्था' की अध्यक्ष श्रीमती तारा गुप्ता,  शक्ति संघ की साहित्यिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती विमलेश गंगवार, श्रीमती प्रियंका सिंह एवं सुप्रसिद्ध कवि श्री जितेंद्र मिश्रा जी को अंग वस्त्र भेंट कर नए सदस्य के रूप में अभिनंदन किया गया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों -(प्रेरणा यादव, ऋचा कुमारी, रिया यादव, लक्ष्मी कुमारी, रागिनी यादव, कौशिक राज, अमन कुमार, यशवर्धन सिंह, श्रीजा सिंह ) के द्वारा बालिका सुरक्षा, महिला अधिकार एवं बाल अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु स्लोगन लिखे गए । वृक्ष संरक्षण हेतु वृक्षों को 'इको फ्रेंडली रक्षा-सूत्र'  बांधकर समाज को वृक्ष बचाने का संदेश दिया गया। जल संचयन तथा जल को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु कार्यक्रम की संयोजक डॉ ज्योत्सना सिंह के द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई और कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया गया।  'मिशन सशक्तिकरण समिति' अपने प्रयासों से साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान हेतु सदैव तत्पर रहती है।

Share this story