मोदी (जन्म दिवस विशेष)

कदम दर कदम बढ़ा रहा है
सपने सच कर दिखा रहा है
चौकीदार बना भारत का
चौकीदारी दिखा रहा है।
कर निश्चय सबके विकास का
कंटक पथ पर बे-खौफ चला है
प्रथम राष्ट्र का भाव हृदय में
स्वार्थ सभी निज त्याग चला है
वसुधैव कुटुंबकम् का
पाठ सभी को पढ़ा रहा है
विश्व गुरु भारत को फिर से
विश्व शिरोमणि बना रहा है
पूर्व जन्म का है कोई फल
भारत को नेतृत्व मिला है
धूल चटा गीदड़ झुंडों को
निडर अभय नरसिंह चला है
भारत की शक्ति के आगे
नत मस्तक अब विश्व हुआ है
नाप लिया भू मंडल सारा
चंद्र पटल भी जीत लिया है
जहां पांव पड़ते मोदी के
मोदी मोदी जग करता है।
खंभा नोंचें सब खिसियाने
बेपरवाह नरसिंह चला है
विश्व के पटल पर भारत
बन ध्रुव तारा चमक रहा है
मोदी है तो सब मुमकिन है
विश्वास सभी को दिला रहा है
भारत का सच्चा सपूत है
माता का ऋण चुका रहा है
पुनः खिलेगा कमल देश में
आशीष हृदय से निकल रहा है।
- डा० क्षमा कौशिक, देहरादून, उत्तराखंड