मां वीणा वादिनी - कालिका प्रसाद सेमवाल
Nov 11, 2023, 21:49 IST

बिना ज्ञान जीवन लगे,
दिशा हीन और व्यर्थ,
तेरी करुणा से मिले,
सच्चा जीवन का अर्थ।
तुम हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी,
मां बल बुद्धि विद्या दायिनी ,
साहस शील हृदय में भर दो,
जीवन को त्याग तपोमय कर दो।
हमराही हमराज माँ तुम हो,
कण - कण में तुम ही तुम ,
वीणा के तानों में तुम,
गीतों की झंकार में तुम ही तुम।
वर देे माँ वीणा वादिनी,
धीरज संयम और प्यार,
प्रार्थना यही मां विनोदनी,
देना मुझको सदा नेक विचार ।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड