चलें पूर्णता की ओर - सुनील गुप्ता
Apr 29, 2024, 22:32 IST
हूँ मैं पूर्ण
अंश पूर्ण का
और चला पूर्णता की ओर !
है मेरा गंतव्य, लक्ष्य सदा से........,
परम आनंद प्राप्ति की ओर !!1!!
रहा सदैव से
अजर अमर अविनाशी
और है मेरा परमानन्द ही ध्येय !
चलता रहा जन्म-जन्मों से अनवरत.........,
और है पूर्ण में मेरा मिलना तय!!2!!
है मेरा लक्ष्य
आनंद में रहना
और सदैव आनंद ही बांटते चलना !
मिला प्रभु की कृपा से मुझे है जो भी....,
उसमें सदैव आत्मसंतुष्ट बने रहना !!3!!
हैं हम सभी
परमसत्ता के अधीन
चलें उसकी कृपा का करते सम्मान !
और कभी किसी से यहां उलझें नहीं......,
सदैव देते चलें औरों को यथायोग्य मान !!4!!
हम हैं मानव
चलें बनते महामानव
करें प्रभु कृपाओं की कृतज्ञता का ज्ञापन !
और रहें सदैव यहां पर बने प्रसन्न......,
चलें लुटाते आनंद ही आनंद सघन !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान