सं. शिवेश्वर दत्त, संगीतज्ञ पद्मधर झा, वरि. साहित्यकार विजय शाही, वरि. कवयित्री रसबिंदू एवं कवि सुधीर को मिला 'विशिष्ट राष्ट्रीय सम्मान विद्या वाचस्पति'

 
pic

Utkarshexpress.com - नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच के छठें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर मंच के संरक्षक एवं बजरंग लोक मानस कल्याण समिति गौरामाफी प्रतापगढ़ (रजि.) के प्रबंधक वर्ल्ड रिकॉर्डर, लाइफ टाइम अचीवर अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के वार्ताकार , फॉरेन रिटर्न महाप्राज्ञ डॉ० यमुना शंकर पाण्डेय "प्रकाश" जी ने संस्थान के पंच महाविभूतियों (दि ग्राम टूडे प्रकाशन के समूह संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय रुड़की, उत्तराखंड, प्रसिद्ध संगीतज्ञ पं. पद्मधर झा  रीवा, म. प्र., वरिष्ठ कवि विजय प्रताप शाही गोरखपुर उ.प्र. देहदानी कवि सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा उ. प्र., वरिष्ठ कवयित्री/शिक्षिका प्रेमलता 'रसबिंदु' गोरखपुर उ.प्र. को विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान हेतु "विद्या वाचस्पति मानद उपाधि" राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
उक्त सम्मान डॉ० ओम प्रकाश मिश्र मधुब्रत संस्थापक/अध्यक्ष ( नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच ) एवं मंच के पदाधिकारियों डा. पूर्णिमा पाण्डेय पूर्णा,डा. कृष्ण कांत मिश्र, डा. राजीव रंजन मिश्र, डा. जे. एन. वैरागी, रवीन्द्र वर्मा, अंजू श्रीवास्तव, रुपा माला, शशिकला, रंजना बिनानी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयां शुभकामनाएं देते हुए सभी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मंच के लिए विशेष उपलब्धि की संज्ञा दी है। सभी सम्मानित मनीषियों ने समिति/मंच और सभी पदाधिकारियों का आभार जताते हुए डा. वाई. एस. पाण्डेय 'प्रकाश' और डा. मधुब्रत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।

Share this story