कवयित्री डॉ जसप्रीत कौर फ़लक़ को मिला-राजभाषा गौरव सम्मान
Aug 26, 2023, 22:57 IST

utkarshexpress.com लुधियाना - नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, लुधियाना की अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन आयकर भवन, लुधियाना में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य आयकर आयुक्त विक्रम गौड़ ने की। इस अवसर पर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य साहित्य सृजन में विशेष योगदान के लिए प्रख्यात कवयित्री डॉ जसप्रीत कौर फ़लक़ को “राजभाषा गौरव सम्मान” से नवाजा गया। इस बैठक का संचालन श्रीमती किरण साहनी, सचिव नराकास द्वारा किया गया। इस अवसर पर ललित कृष्ण सिंह दहिया, उपाध्यक्ष नराकास तथा लुधियाना के सभी केंद्रीय कार्यालयों से अधिकारी शामिल हुए। डॉ फ़लक ने कहा सम्मानित होने के बाद मेरी सामाजिक और साहित्यिक ज़िम्मेदारी और भी बढ़ गई है । यह उपलब्धि मैं अपने माता पिता ,परिवार ,और गुरुजनों को समर्पित करती हूँ ।