सशक्त हस्ताक्षर की मां भारती को समर्पित काव्य गोष्ठी संपन्न

 
pic

utkarshexpress.com जबलपुर -  संस्कारधानी की साहित्यिक संस्था सशक्त हस्ताक्षर की 16 वीं कवि गोष्ठी  माँ भारती की उतारें आरती विषय को लेकर सानंद सम्पन्न हुई । संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने अपनी वाणी से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि डॉ. विजेन्द्र उपाध्याय , अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद श्रीवास्तव , डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, पश्चिम रेल जबलपुर के राजभाषा अधिकारी राज रंजन श्रीवास्तव , सारस्वत अतिथि मंचमणि राजेश पाठक प्रवीण, शुभकामनाएँ सहेन्द्र श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई । सरस्वती वंदना संस्कराधानी का नाम रोशन करने वाली प्रसिद्ध कवयित्री वंदना विनम्र ने की। 
कवि गोष्ठी का शुभारम्भ कुंजी लाल चक्रवर्ती निर्झर, दीनदयाल बेताल, अखिलेश खरे अखिल , जी. एल. जैन, जयप्रकाश श्रीवास्तव, मदन श्रीवास्तव, इंजीनियर संतोष दुबे, यशोवर्धन पाठक, की देशभक्ति और ओज से भरी रचनाओं से हुआ। वंदना विनम्र, डॉ. विजेन्द्र उपाध्याय, लखन लाल रजक, विजय विश्वकर्मा ने मंच को नयी ऊँचाईयाँ दी।  रागिनी मित्तल कटनी, संदीप श्रीवास्तव युवराज, संतोष नेमा संतोष ने शानदार गीत एवं दोहे पढ़े। सुशील श्रीवास्तव ने माँ भारती को सजदा किया। एडवोकेट प्रभा खरे ने भी सुंदर गीत से समा बांधा। श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव, शशि खरे, उदय भास्कर अम्बष्ठ , कोमल प्रसाद रैकवार की गरिमामय उपस्थिति रही। संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा एवं आभार प्रदर्शन सशक्त हस्ताक्षर के अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की जानकारी कवि संगम त्रिपाठी ने अपनी विज्ञप्ति में दी।

Share this story