साहित्यकार गुरुदीन वर्मा की कव्वाली के पोस्टर का हुआ विमोचन 

pic

utkarshexpress.comसिरोही(राजस्थान)- प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा द्वारा स्वरचित कव्वाली" आये हो मिलने तुम " के पोस्टर का विमोचन पिछले दिनों किया गया। साहित्यकार वर्मा ने बताया कि उनकी कव्वाली के पोस्टर का विमोचन 24 अप्रेल 2023 को जयपुर के बापू नगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान की मुख्य संचालिका बीके जयंती दीदी द्वारा किया गया और 27 अप्रेल 2023 को उनकी कव्वाली के पोस्टर का विमोचन राजस्थान में पूर्व सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री के विशेषाधिकारी बीएल भाटी द्वारा किया गया। इस विमोचन के अवसर पर गायक सुखीराम मण्डा उपस्थित थे। उनकी यह कव्वाली  बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर्स सुखीराम मण्डा और दीपशिखा जैन की आवाज में रिकॉर्ड है जो राजस्थान की प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी एसएमएस द्वारा यूट्यूब पर रिलीज की गई है।

वर्मा ने मीडिया को जानकारी में कहा कि उनकी यह कव्वाली लोगों को बहुत पसन्द आ रही है तथा उनके द्वारा ही स्वरचित दो गीत जो बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर्स साधना सरगम एवं सुखीराम मण्डा की आवाज में रिकॉर्ड किये गए हैं वो भी मई 2023 में प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किये जा रहे हैं। ज्ञात हो कि साहित्यकार वर्मा राजस्थान के बारां जिले के मूलनिवासी है जो राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक में सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है और वर्मा द्वारा 2900 से ज्यादा रचनायें लिखी जा चुकी है।

Share this story