प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का हिंदी अभियान ऐतिहासिक कदम - देहदानी सुधीर श्रीवास्तव
Utkarshexpress.com गोण्डा (उ. प्र.) - प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक, वरिष्ठ साहित्यकार, हिन्दी के भक्त, सशक्त हस्ताक्षर के यशस्वी सलाहकार, हिन्दी रथ यात्रा के महारथी, अदम्य साहस के धनी दृढ़ संकल्प के धनी, हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु अनवरत अभियान की मुहिम चलाने वाले प्रणेता को 14 सितम्बर के दिल्ली में जंतर-मंतर के सभा प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु, आपका और देश के विभिन्न अंचलों से आने वाले साहित्यिक विभूतियों को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के मानद संरक्षक/ देहदानी/ कवि /साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव ने अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की मुहिम में अपनी समुचित सेवा और योगदान देने का आवाहन किया है।
उन्होंने कहा कि कवि संगम त्रिपाठी दो बार दिल्ली तक रथ यात्रा ले जा चुके है, एक तो तब जब कोरोना काल में हर तरफ मौत का ताण्डव चल रहा था। फिर भी विषम परिस्थियों में भी उनका हौसला नहीं डिगा । देश के सभी साहित्य मनीषियों को एक सूत्र में पिरोकर सुंदर माला बना रहे हैं, हिन्दी को राष्ट् भाषा बनाने केजिस महती उद्देश्य को लेकर वह निरंतर प्रयास रत हैं,वोआज नहीं तो कल निश्चित ही फलीभूत होगा और हमारी राजभाषा हिंदी राष्ट्रभाषा का गौरव प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस करेंगी।आप सभी के सद्प्रयास सराहनीय है। लक्ष्य प्राप्ति से पहले रुकना नहीं, थकना नहीं, झुकना नहीं हम सबका यही उद्देश्य सुनिश्चित हो।