बांग्लादेशी हिंदुओ पर होते अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रीय हिन्दू संघ  ने निकली रैली

 
pic

utkarshexpress.com देहरादून - देव भूमि उत्तराखंड देहरादून में, राष्ट्रीय हिन्दू  संघ  देहरादून की टीम सहित तमाम हिंदू संगठन देहरादून उत्तराखंड में आज बांग्लादेशी हिंदुओ पर होते अत्याचारों के विरोध में, जन आक्रोश रैली निकाली गई। हिंदुत्व का उदगोष व भारत माता की जयकार करती य रैली कोई राजनीतिक जुलूस नहीं था क्योंकि इसमें एक साथ सड़को पर उतरे आमजन, व्यवसायी, नोकरी पेशा, संत समाज नेतृत्त्व कर्ता थे । देशभक्ति व हिंदुत्व सुरक्षा के प्रति जन जागृति की ये आँधी यूँ लगा मानो चेतावनी है । देशविरोधियों, सनातन विरोधियों व हिंदुत्व विरोधियों के लिए एक आगाज़ है।  आज का हिन्दू अपनी सुरक्षा के प्रति एक जुट है। हिंदुत्व रक्षकों में जागृति की अलख  प्रज्वलित हो चुकी है। और अब यदि कहीं भी हिंदुत्व विरोधी सक्रिय हुए तो उनका  सामना करने के लिए संपूर्ण हिंदू समाज एकजुटता की ओर हैं। हमारी जाति भले ही पृथक हो परंतु हम हिंदू है , हिंदुस्तानी है ये हमारी सनातन धर्म की एक अलग पहचान है। सबसे अहम देश में जो इस रैली का विरोध करेगा समझ जाने को पर्याप्त है कि - अमुक कौन है?  विचार अवश्य करें। आज़ की रैली में सम्मिलित संगठन की बहनें, 
उपाध्यक्ष विनीता थापा, मधुबाला राजपूत, यमुना थापा, नीलम गुरुंग , अरूणा उनियाल, यशोदा ब्यास, दीपा जोशी,  बीना कंडवाल,  मधु भंडारी, रजनी आरती नेगी,सरस्वती बगवाडी सहित कई सौ लोगों ने भागीदारी की। इसी के साथ साथ  संगठन के अनेको लोग आंदोलन में सम्मिलित हुए।  (श्रीमती सरस्वती बगवाडी,  जिला अध्यक्ष - राष्ट्रीय हिंदु संघ देहरादून उत्तराखंड)

Share this story