आरबीआई. कहता जानकार बनिए - सुनील गुप्ता

 
pic

 ( 1 )" आर बी आई ",
कहता जानकार बनिए,
बचें साइबर क्राइम और धोखे से   !
करते चलें सदा विधेयात्मक निवेश..,
और न कभी किसी की चालबाजियों में फँसे !!
( 2 )" कहता ",
सदैव सतर्क बनें,
कभी किसी को भेद न बतलाएं !
अपनी पूरी समझ ज्ञान जानकारियों से...,
चलें अंजान व्यक्तियों से निश्चित दूरी बनाएं !!
( 3 )" जानकार ",
बन स्वयं बचें,
और चलें औरों को सावधान करते  !
जीवन में कमाए, परिश्रम से मिले धन को..,
चलें सदा सुरक्षित योजनाओं में निवेश करते !!
( 4 )" बनिए ",
सतर्क और चौकन्ना,
और किसी के लालच-जाल में न फँसे !
रहें सजगता और होशियारी से सदा यहाँ पे...,
और जीवन में अनहोनी घटनाओं से बचें !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Share this story