अमीरों को गरीबी भायी है - हरी राम

 
pic

अमीर अब करने लगे हैं गरीब दिखने का स्वांग,
पैंट ऐसी पहनने लगे हैं जिसकी फटी हो टांग।
पतले को छोड़ कर खाने लगे हैं मोटे अनाज,
जिस पर कभी होता था केवल भूखे पेट का राज।
गरीबों के गुड़ को अब अमीर हथिया रहे हैं,
बैठ कर चाय, चीनी के दुर्गुण गिना रहे हैं।
कभी चलता था गरीब लंबी-लंबी दूरी पैदल,
आज चल रहे हैं अमीर लोग बना करके दल।
बूते से बाहर होने पर न पहन पाता था पूरे बदन कपड़ा,
आजकल कम पहनने के चलन को अमीरी ने  जकड़ा।
लगता है ऐसा देखकर अमीर खपरैल में आयेंगे,
बदलते हुए मौसम और सर्दी गर्मी का लाभ उठायेंगे।
हाय विधाता तूने क्या गजब की नीति चलाई है,
हमारे देश के अमीरों को अजब गरीबी भायी है।
- हरी राम यादव, अयोध्या , उत्तर प्रदेश

Share this story