अब सपने ले रहे विस्तार हैं - रोहित आनंद
सभ्यता और संस्कृति की तरह,
लुप्त हो रहे संस्कार हैं।।
गली-गली में खुले वृद्धाश्रम,
विषय हमारी सोच-विचार हैं।।
बड़े पैमाने पर बंटते,
लंगर और भंडार हैं।।
समाज सेवकों की,
हो गई भरमार हैं।।
कामवाली के आने से
खिलती दिल की कलियां।।
घर के बड़े-बुजुर्ग,
सब हो गए बेकार हैं।।
विदेशों में फलते-फूलते हैं,
ऊंची उड़ान के सपने।।
वतन की माटी से अब,
रहा नहीं कोई लगाव हैं ।
अंग्रेजी बोलने पर जमता,
रुतबा और रूआब है।।
हिंदी, संस्कृत बोलने वाला,
लगता अनपढ़ गंवार हैं।।
कठिनाइयों में बंटे हैं,
साल के तीन सौ पैंसठ दिन।।
मदर्स डे, फादर्स डे पर,
केवल उमड़ता प्यार हैं।।
झुकती थी जो संतान,
चरण स्पर्श करने को।।
अब वो मां-बाप को कदमों में,
झुकाने को तैयार हैं।।
जिस देवभूमि पर बिखेरे हैं,
प्रकृति ने सारे मनोरम रंग।।
उनकी मधुरिमा अब इस भू से,
सिमटने को तैयार हैं।।
✍रोहित आनंद, मेहरपुर, बांका, बिहार
Share this story
जय हिंद के नारे से राष्ट्रीय चेतना जगाने वाले क्रांतिवीर नेताजी सुभाषचंद्र बोस - अतिवीर जैन "पराग"
Utkarshexpress.com- सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक उड़ीसा के एक बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था l उनके सात भाई और छह बहनें थी l वह अपने माता पिता की नौवीं संतान थे l इनके पिता जी का नाम...
Wed,22 Jan 2025
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में डीएम ने दी अल्ट्रासाउंड मशीन, हफ्ते में दो बार बैठेंगे रेडियोलॉजिस्ट
देहरादून दिनांक जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, साहिया में प्राथमबार अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जा रही है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में अल्ट्रासाउंड मशीन की स...
Tue,21 Jan 2025
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में वित्त समिति में विभिन्न कार्यो की स्वीकृति
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के भवन एवं छात्रावास के अवशेष निमार्ण कार्यों, नैनीताल में कैंची धाम में सौन्दर्यीकरण एवं प्रकाशकीय कार्यों में बहुमंजिली कार पार्कि...
Tue,21 Jan 2025