साहित्य और संवाद समूह ने मनाई अपनी तीसरी वर्ष गांठ उत्साह और हर्ष के साथ बड़ी धूमधाम से

 
pic

utkarshexpress.com (Deepti sharmaa) - साहित्य और संवाद साहित्यिक समूह विगत तीन वर्षो से हिंदी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए प्रयत्नशील हैं। साथ ही नए साहित्यकारों के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा भरपूर प्रयास में अग्रसर है ।
अपने स्थापना दिवस के अवसर पर समूह ने ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया ।आयोजन के मुख्य अतिथि राजस्थान से राव शिवराज पाल सिंह एवम विदेशी धरती ओमान से सिम्मी कुमारी  थे। 
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत वंदना हुआ जो समूह के उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा द्वारा किया गया ।
उन्होंने अतिथि रूप में आए दोनो महान विभूतियों के साहित्यिक उपलब्धियों के बारे में समूह को अवगत कराया ।
 उसके बाद मंच की कोकिला कंठ रेनू मिश्रा  ने सरस्वती वंदना कर मंत्रमुघ कर दिया ।
मंच संचालन,संस्थापक भावना भारद्वाज  एवम नूतन मिश्र  से बहुत कुशलता से साहित्यकारों का सम्मान करते हुए किया ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी साहित्यकारों ने एक बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की 
सीमा शर्मा , दीप्ति शुक्ला, रश्मि लहर , सुदर्शन शर्मा,साधना मिश्रा, संतोष मिश्रा,
अमित कुमारज,विनीता ,नीता शर्मा, परणीता कौशिक, अंजू सेमवाल,नूतन मिश्र, रेनू मिश्रा, प्रीति चौधरी जी ,अनिल शर्मा, पूर्णिमा मालवीय,आरती दीक्षित,भावना भारद्वाज ,आप सभी ने अपनी अनुपम रचनाओं से भाव विभोर कर दिया ।रचनाएं इतनी उत्कृष्ट रही कि तीन से चार घंटे सभी श्रोता मंच से बंधे रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने भी अपनी अपनी रचनाएं सुना कर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
कार्यक्रम की विशेषता मंच की सबसे विशिष्ट श्रोता हम सब की माता जी रही ।
सभी के सहयोग एवम पूर्ण समर्पण के भाव से कार्यक्रम हर्ष और उल्लास से संपन्न हुआ । कुछ परदे पर दिखाई दिए कुछ परदे के पीछे अति महत्वपूर्ण कार्य करते रहे ,इसी श्रेणी में प्यारी बिटिया छवि दीक्षित  भी रही । मंच सदा आप सभी का आभारी रहेगा ।
कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग केशव कल्चर संस्था के द्वारा प्रदान किया गया इसके लिए संस्था का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Share this story