हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्थान के तत्वाधान में सावन महोत्सव का हुआ आयोजित 

 
pic

utkarshexpress.com नई दिल्ली - हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में सावन महोत्सव संध्या पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। लगभग 50 कवियों ने मंच पर पर सावन की श्रृंगार रस से भरपूर कविताओं से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया ।अध्यक्ष कवि तुलसी मुख्य अतिथि रश्मि पांडे शुभि, मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल मंच संचालन वरिष्ठ संचालिका ऋतु पांडेय त्रिधा प्रयाग राज द्वारा किया गया । राष्ट्र के विभिन्न प्रांतों से आए कवि तरुण रस्तोगी, मेरठ नीलिमा शर्मा गाजियाबाद, कवि तुलसी, डॉ पुष्पा जैन, मीता लुनिवाल, वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल पिलखुवा, तरुण रस्तोगी ,नंदनी रस्तोगी  दिल्ली, प्रियंका  भूतड़ा, कविता सिंह श्रुति, ऋतु अग्रवाल मेरठ अभिषेक मिश्रा अभि दिल्ली, मुन्नवर अली ताज, ओम प्रकाश द्विवेदी ओम, देवी प्रसाद पांडेय,दिलीप शर्मा दीप, नोएडा से कवियत्री अंजना जैन, मीनू राजेश शर्मा रायपुर,  मधु वशिष्ठ,  डॉ महताब आजाद, कवियत्री वीना गोयल, मीनू झा तूफान रिंकी सिंह मुंबई सीमा गर्ग, सरोज दुबे इत्यादि ने अपने गीत गजल कविता से मंच का मन मोह लिया । अंत में संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपनी कविता जश्न सावन का है,धूम धाम से मनाइए प्यार की गंमिल सब बहाइए। जिंदगी तुम्हारी है, इसे प्यार से  ना इसे तुम दोस्तो , तकरार  से जियो। ना कभी ए दोस्तों,अभिमान से जियो, जीना है जिंदगी तो जियो ? कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने मंच पर उपस्थित सभी कवियों का आभार प्रकट किया।

Share this story