सावन में शिवार्चन - कर्नल प्रवीण त्रिपाठी
Aug 19, 2024, 23:25 IST

सावन सोमवार अति अनुपम, शिव के मन भाते हैं।
घर में पूजन बाद भक्त जन, मंदिर में भी जाते हैं।
दूध पुष्प गंगाजल धारा, बेलपत्र चंदन अर्पण,
अभिषेकित शिवलिंग करें सब, पंचाक्षर मिल गाते हैं।
सावन सोमवार अति अनुपम, शिव के मन को भाते हैं।
घर में पूजन बाद भक्त जन, मंदिर में भी जाते हैं।
दूध पुष्प गंगाजल धारा, बेलपत्र चंदन अर्पण,
अभिषेकित शिवलिंग करें सब, पंचाक्षर मिल गाते हैं।
पूर्ण हुआ फिर से शुभ सावन भक्त अराधन नित्य करेंगे।
मंदिर या घर में नित पूजन शंकर पे जल पुष्प चढ़ेंगे।
भक्ति भरे मन से कर अर्चन अंतस से शिव नाम जपेंगे।
साम्ब सदाशिव दीन-दुखी जन के हर संकट ताप हरेंगे।
- कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, उत्तर प्रदेश
Share this story
सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 (सू.वि), मा0 सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याण...
Sat,15 Mar 2025
