श्रीकृष्ण जन्माष्टमी - सुनील गुप्ता
Sep 7, 2023, 23:20 IST

मेरे प्रिय भोले श्रीकृष्णा
आ जाओ मेरे घर द्वारे !
रहा जपते श्रीराधे-राधे.....,
अब दे जाओ दर्शन प्रभु प्यारे !!1!!
नित्य बनाके भोग प्रसाद लगाऊं
और मनपुष्प पत्र चढ़ाऊं !
करते चलूं नित भाव आरती.......,
प्रिय गीत भजन आपको सुनाऊं !!2!!
श्रीकृपालु वासुदेवं राधे श्रीगोविन्द
ओ माधव योगेशं श्रीघनश्याम !
चलूं नित रचते गीतपद.....,
अब तो बनादो मेरे काम !!3!!
ओ कान्हा केशव योगेश्वर
मधुर तान छेड़ नित्य रिझाऊं !
ओ लड्डू गोपाल मेरे परमेश्वर......,
बस, नयनों में तुझे ही बसाऊं !!4!!
आयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
ख़ूब सजायी मनोहर झांकी !
आज करके रतजगा व्रत उपवास......,
हूं दर्शनों का मैं अभिलाषी !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान