मौन शहादत - ज्योत्सना जोशी ​​​​​​​

 
pic

वो बोलते नहीं हैं कभी किसी मुद्दे पर,
बोलते नहीं हैं तो लाजिमी है सोचते भी नहीं होंगे,
सोचते नहीं हैं तो ज़ाहिर है संवेदनशील भी नहीं होंगे।
संवेदनशील नहीं हैं तो निःसंदेह 
उनको किसी सरोकार से कोई मतलब नहीं,
और किसी सरोकार से कोई मतलब 
नहीं  हैं तो सेवा फिर समाज की कैसी?
वो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते 
और इस " मौन शहादत" के लिए 
 वो पुरस्कृत होते रहते हैं।
- ज्योत्स्ना जोशी  #ज्योत, प्रेमनगर, देहरादून

Share this story