माँ का पंचम रूप स्कन्दमाता - कालिका प्रसाद सेमवाल
Oct 19, 2023, 22:40 IST

माँ दुर्गा तुम्हारे अगणित रूप है,
माँ का पंचम रूप स्कन्दमाता।
तुम सर्वव्यापी और सर्वज्ञ हो,
हम तेरे चरणों की आराधना करते है ।
माँ तुम सिंह पर सवार हो,
तुम चार भुजा धारी हो माता।
हमारे रोम-रोम में तुम बस जाओ,
माँ इस जीवन में भक्ति जगाओ।
दुर्गुणों कि संहार कर दो स्कन्दमाता,
घर-घर खुशहाली ला दो मातेश्वरी।
सबकी बुद्धि तुम निर्मल कर दो,
हृदय मे संयम, प्रेम, स्नेह भर दो।
माँ तुम्हारा नित हृदय मे वास हो,
हे माँ स्कन्दमाता हे माँ स्कन्दमाता।
-कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखण्ड